Wednesday, April 2, 2014

लव-मैरेज करने के बाद युवती ने ऐसा क्यों किया?

हरियाणा के फतेहाबाद में एक विवाहिता की पंखे के हुक से लटक कर आत्महत्या कर ली। युवती ने कुछ ही दिन पूर्व अंतर जातीय विवाह किया था। युवती उतर प्रदेश के गांव नंगला आकल थाना जसराना की है।

एक निजी संस्थान में कार्यरत 22 वषीय बीर बहादुर सिंह प्रजापति ने बताया कि करीब दो साल पहले अपने गांव नंगला आकल की ही 18 वर्षीय बबीता राठौर के साथ उसका प्रेम संबंध था। इसलिए दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली थी।


बबीता के पिता राधेश्याम की शिकायत पर जसराना उतर प्रदेश की पुलिस ने बहला-फुसलाकर अपहरण करने का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया तो उनके पास इलाहाबाद उच्च न्यायलय के शादी के दस्तावेज थे।


दोनों को न्यायालय में पेश किया गया तो युवती बबीता ने अपने पति बीर बहादुर सिंह के साथ जाने के लिए हामी भर दी थी। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया था तभी से ही बीर बहादुर और बबीता भूना में एक फैक्टरी में काम कर रहे थे।


बबीता का एक पांच माह का बेटा भी है परंतु सोमवार को पंखे के हुक से बबीता का शव लटका मिला।





Crime News in Hindi. News on Crime, City Crime News, क्राइम ब्यूरो



लव-मैरेज करने के बाद युवती ने ऐसा क्यों किया?

No comments:

Post a Comment