उत्तराखंड से गोरखपुर सीजेएम कोर्ट में पेशी पर आए मधुमिता शुक्ला के हत्यारों ने बुधवार की रात खोराबार में एक अधिवक्ता के घर पहुंचकर फायरिंग की। वे अधिवक्ता के परिवार पर जमीन को लेकर चल रही दुश्मनी में समझौता करने का दबाव बना रहे थे।
उन्होंने कई बार अधिवक्ता को फोन पर धमकी भी दी थी। अधिवक्ता ने रात में ही चौकी इंचार्ज से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आईजी ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
सिविल कोर्ट में अधिवक्ता विभूति भूषण पांडेय, महुई सुघरपुर में रहते हैं। उनका अपने पड़ोसी से जमीन को लेकर केस चल रहा है। विभूति भूषण ने बताया कि स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षी उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए कई बार धमकी भी दिलवाई।
Crime News in Hindi. News on Crime, City Crime News, क्राइम ब्यूरो
मधुमिता शुक्ला के कातिलों ने बरसाई गोलियां
No comments:
Post a Comment