Thursday, April 3, 2014

राखी इतने कपडों में, पहले तो पहनती ही नहीं थीं

चुनाव में उतरी राखी


चुनाव में उतरी राखी


राखी सावंत मुंबई के उत्तर पश्चिम से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वह इन दिनों पूरे दिन प्रचार करती हैं। प्रचार के लिए उन्होंने नई तरीके की पोशाक पहननी शुरू की है। वह पूरे आस्तीन का कुर्ता और पायजमा पहनती हैं। राखी को इस तरह के लिबास में कभी नहीं देखा गया।


पहले कुछ यू थीं राखी


पहले कुछ यू थीं राखी


चुनाव राजनीति में आने से पहले राखी सावंत की इमेज दूसरी थी। राखी सावंत हमेशा कम कपडो के लिए जानी जाती रही हैं। राखी की पोशाक सबसे ज्यादा खराब होती है यह बात फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग बार कई लोगों द्वारा कही गई।


कहीं भी टैटू



कहीं भी टैटू


इसके अलावा राखी सावंत शरीर में टैटू गुदवाने के लिए जानी जाती रही हैं। उन्होंने शरीर पर ऐसी-ऐसी जगहों पर टैटू गुदावाएं जहां कोई भी लड़की ऐसा करने से बचे। लेकिन राखी सावंत ऐसा करती रहीं।

 विवादों में भी


विवादों में भी


राखी सावंत अपने बयानों की वजह से हमेशा ही विवादों में रही हैं। राखी सावंत से जुड़ा कोई भी विवादा रहा है तो राखी की कोशिश उस विवाद को हवा देने की रही है। इससे वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।

 लगभग न्यूड फोटोशूट



लगभग न्यूड फोटोशूट


राखी सावंत कई बार अपनी तस्वीरों की वजह से विवादों में आईं हैं। जिस समय राखी सावंत मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड में छाने के लिए तैयार थीं उस समय राखी अपने अलग-अलग न्यूड फोटो शूट की वजह से चर्चाओं में रहीं हैं।



No comments:

Post a Comment