Wednesday, April 2, 2014

अवैध संबंध में पति की हत्या, बनाया MMS

अहमदाबाद में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, उन दरिंदों ने गैंगरेप का एमएमएस भी बनाया और उसे इंटरनेट पर डालने की धमकी दी।

पुलिस के अनुसार वह किशोरी ट्यूशन क्लास जाती थी। वहां वह राहुल विनोद सोलंकी नाम के युवक के संपर्क में आई। राहुल एक दिन उसे बहला-फुसलाकर शहर के केलवी गेस्ट हाउस ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसने किशोरी की अश्लील क्लीपिंग भी बना ली।


इसके बाद किशोरी ने ट्यूशन जाना बंद कर दिया तो राहुल ने उसके घर जाकर धमकी दी कि वह उस एमएमएस को ऑनलाइन कर देगा।


धमकी से डरी किशोरी उससे मिलने पहुंची तो वहां राहुल के तीन दोस्त भार्गव पटेल, दर्शील और विवेक मौजूद थे। चारों ने किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।





Crime News in Hindi. News on Crime, City Crime News, क्राइम ब्यूरो



अवैध संबंध में पति की हत्या, बनाया MMS

No comments:

Post a Comment