Thursday, March 27, 2014

200 साल पुराने बेशकीमती नेकलेस ने ली बुजुर्ग की जान!

61 साल के उदय राज सिंह को अपने 200 साल पुराने हीरे के बहुमूल्य नेकलेस की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। नेकलेस की कीमत 45 से 50 लाख बताई जा रही है। बीते मंगलवार को सेंट्रल बंगलूरू में विल्सन गार्डन स्थि‌त अपने घर में उनकी हत्या कर दी गई थी।

बुधवार को पुलिस क‌मिश्नर राघवेंद्र ने बताया कि 6 बदमाश नेकलेस को देखने के बहाने उदय के घर में आए थे। घर में घुसने के बाद बदमाशों ने उदय की गर्दन पर प्रहार किया। उदय की पत्नी को भी घायल करके ये बदमाश फरार हो गए। दरअसल उदय इस नेकलेस के लिए खरीदार ढूंढ रहा था।


पुलिस सूत्रों ने बताया, ”हार के बारे में पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट अभी हमें नहीं मिली है। लेकिन यह पक्का है कि नेकलेस तकरीबन 200 साल पुराना है। इसे उत्तर भारत के किसी राजा से खरीदा गया था। ” इसकी कीमत 40 से 45 लाख हो सकती है।





Crime News in Hindi. News on Crime, City Crime News, क्राइम ब्यूरो



200 साल पुराने बेशकीमती नेकलेस ने ली बुजुर्ग की जान!

No comments:

Post a Comment