गांव मरथरा में शुक्रवार रात नवविवाहिता काजल (30) की उसके पति सुखवीर ने पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दबाने का प्रयास किया।
बाद में शव को छोड़कर आरोपी फरार हो गया। शनिवार सुबह पड़ोसियों के घर जाने पर घटना का पता चला।
इसके बाद उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। कोतवाली देहात के गांव मरथरा निवासी सुखवीर उर्फ शेट्टी मजदूरी करता है और शुक्रवार सुबह ही वह दिल्ली से काजल को साथ लेकर गांव में आया था। सुखवीर ने बताया था कि उसने काजल के साथ दिल्ली में शादी कल ली है।
Crime News in Hindi. News on Crime, City Crime News, क्राइम ब्यूरो
सुहागरात को पत्नी की हत्या कर, घर में दबा दिया शव
No comments:
Post a Comment