Wednesday, March 26, 2014

सरेराह छात्रा को दौड़ाकर चाकुओं से गोदा

सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी में महिलाओं के प्रति हैवानियत थमती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार को जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर दिनदहाड़े शोहदों ने 11वीं की छात्रा को बीच सड़क दौड़ाकर चाकुओं से गोद डाला।

पढ़ेः रेप के बाद काट लेता था महिलाओं के अंग


छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर छात्रा का लहूलुहान शव पड़ा देख कस्बे में हड़कंप मच गया। छात्रा के हाथ, पेट और गले में चाकू के गहरे जख्म थे, जिससे शोहदों की हैवानियत झलक रही थी। सूचना पाकर आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ ने घेर कर हंगामा शुरू कर दिया।


होली की बधाई देने गया था, किया गैंगरेप


एसपी राकेश शंकर ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। मचकचा गांव निवासी किसान सुंदर सिंह की बेटी बेबी (16) माधौगढ़ में रहने वाले अपने चाचा सैन्य कर्मी हजूर सिंह के घर पर रहकर 11वीं की पढ़ाई कर रही थी।

शक्ति मिल कांडः पढ़े, हैवानियत की पूरी कहानी


परिजनों ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार सुबह भी बेबी बुंदेलखंड इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर लौटी और चाची भगवती के कहने पर खेत से चारा उठाने के लिए घर से निकली थी। कुछ ही देर बाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी कि बेबी का शव खेत के पास कच्चे रास्ते पर पड़ा है।


पढ़ेः जिस्मफरोशी से इनकार किया तो हैवानों ने काटे स्तन


परिजन भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेबी दम तोड़ चुकी थी। बेबी के दोनों हाथों में और पेट में चाकू के तीन गहरे घाव थे। गर्दन भी चाकू से रेत दी गई थी। कुछ ही दूरी पर उसका दुपट्टा और चूड़िया टूटी पड़ी थीं। मामले में परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।





Crime News in Hindi. News on Crime, City Crime News, क्राइम ब्यूरो



सरेराह छात्रा को दौड़ाकर चाकुओं से गोदा

No comments:

Post a Comment