Wednesday, March 26, 2014

शादी के चार दिन बाद दुल्‍हन लाखों रुपए लेकर हुई फरार

उत्तराखंड के नानकमत्ता से शादी करके डिलारी आई एक दुल्हन चार दिन बाद दो लाख का माल लेकर फरार हो गई। सुबह वह खेत पर जाने के लिए निकली थी। लेकिन काफी देर तक नहीं लौटी। तब परिवार वाले ढूंढने के लिए निकले।

संदेह होने पर उन्होंने संदूक चेक किया तो उसमें से जेवर और नगदी गायब थी। डिलारी के जहांगीरपुर के रहने वाले रामप्रसाद ने बताया कि ठाकुरद्वारा के एक जगत नाम के बिचौलिये ने शादी कराई थी।


19 को वह बारात लेकर ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता गए थे। शादी के बाद लड़की प्रियंका को घर ले आए। चार दिन तक प्रियंका यहां रही।





Crime News in Hindi. News on Crime, City Crime News, क्राइम ब्यूरो



शादी के चार दिन बाद दुल्‍हन लाखों रुपए लेकर हुई फरार

No comments:

Post a Comment