फिल्मों में किस तो चर्चा का विषय बनते ही रहे हैं लेकिन ये वे किस हैं जो सरेआम मंच पर हुए और विवादों में आए। ये सभी किस अचानक हुए थे। और ये तब चर्चाओं में आए जब मीडिया ने इस पर बाल की खाल निकालना शुरु किया।
मंच पर हुए इन चुंबनों पर शिल्पा शेट्टी का नाम सबसे ज्यादा रहा है। शिल्पा शेट्टी एक नहीं कई बार सार्वजनिक तौर पर किस करती नजर आईं। बाद में यह शिल्पा की पहचान ही बन गई।
शिल्पा शेट्टी कहीं भी और कहीं भी स्मूच कर देने वाली सेलिब्रेटी है। आपको वह वाकया तो याद होगा ही जब एक हॉलीवुड निर्माता-निर्देशक ने सरेआम शिल्पा शेट्टी को किस कर लिया।
इस बात की खूब चर्चाएं हुईं। मामला खूब आगे बढ़ा। इतना की उस निर्देशक से माफी मांगने की बात होने लगी। हालांकि शिल्पा ने कभी भी इस बात को तूल नहीं दिया।
बिपाश को कर लिया किस
करीना और बिपाशा का किस
महेश और पूजा का किस
हालांकि बॉलीवुड गलियारों में महेश भट्ट और पूजा भट्ट को इस बात की खूब आलोचना हुई थी। कुछ धार्मिक संगठनों ने इन दोनों का जमकर विरोध किया था।
राखी और मीका का किस
विवादास्पद फिल्मी किस - Controversial Bollywood Kiss List
No comments:
Post a Comment